बदांयू 9 अप्रैल। श्री राम चंद्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्था और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सयुंक्त तत्वाधान में प्रशिक्षक नीरज कुमार के नेतृत्व में
जगत के करौलिया और मल्लाहपुर के प्राथमिक विद्यालय के प्रागंण में एकात्म अभियान शिविर का आज तीसरे दिवस के साथ सफलतापूर्वक समापन हुआ। आज छात्रा समृद्धि द्वारा आंखों पर पट्टी बांधकर रंगों की पहचान और पुस्तक पढ़ कर दिखाया जिससे विद्यालय के बच्चों में सीखने की प्रवृत्ति उत्पन्न हुई। इसके लिए एकाग्रता को विकसित करने के लिए उन्हें रिलेक्सेशन ध्यान का अभ्यास भी कराया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों, अभिभावकों और एस एम सी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। शिक्षकों द्वारा रिलेक्सेशन के प्रभाव को महसूस करते हुए बच्चों को मानसिक और संज्ञानात्मक विकास हेतु नियमित अभ्यास कराने का विचार रखा। इसके अतिरिक्त ब्लॉक व ग्राम कादरचौक में एकात्म शिविर का दूसरा दिवस पूर्ण हुआ। प्रशिक्षक अशोक कुमार सिंह द्वारा सभी प्रतिभागियों को हार्टफुलनेस सफाई के अभ्यास द्वारा मानसिक विकारों और द्वन्द्वों से मुक्त होने का अभ्यास कराते हुए कहा कि इन सभी के कारण व्यक्ति स्वयं को नकारात्मक विचारों के प्रभाव से ग्रसित महसूस करता है। हार्टफुलनेस सफाई और ध्यान सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करता है। स्वयं सेवक प्रिंसी, रेखा , नेम सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।