उझानी बदांयू 9 अप्रैल। आज बीपी सिंह स्मारक कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि माननीय डॉक्टर धर्मपाल जी के प्रतिनिधि डॉ केपी सिंह रहे। जिन्होंने मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रबंधक अतर सिंह यादव ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया तथा विद्यालय निदेशक संतोष सिंह ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भविष्य में सफल होने का आशीर्वाद दिया वहीं मेधावियों को सम्मानित किया।परीक्षा परिणाम में कक्षा एक में महक प्रथम आशु द्वितीय इकरा तृतीया कक्षा 2 में अयान प्रथम फैज द्वितीय माजीसा तृतीया कक्षा 3 में कविता प्रथम निर्माता द्वितीय निकिता तृतीया कक्षा 4 शिवम प्रथम मयंक द्वितीय सौरव तृतीया कक्षा 5 पायल प्रथम अनंत द्वितीय अन्या तृतीया कक्षा 6 में खुशी प्रथम बरसात द्वितीय केतन तृतीया कक्षा 7 में गौरी प्रथम जाह्नवी द्वितीय अंश तृतीय कक्षा 8 में परिधि प्रथम तनु द्वितीय सौम्या तृतीया कक्षा 9 में राशि प्रथम शिखा द्वितीय रेनू तृतीय स्थान पर रही । विद्यालय प्रधानाचार्या सरोज ने सभी का आभार व्यक्त किया इस मौके पर देवेंद्र गुप्ता, सीमा तोमर, प्राची सिंह, रिंकी कश्यप, काजल, कुशाग्र ,अनिका, मौजूद रहे।–