उझानी बदायूं 9 अप्रैल। नगर के स्टेशन रोड स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर में हनुमान जयंती महोत्सव के तहत् 12 अप्रैल दिन शनिवार को सुबह हवन-पूजन के उपरांत भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए अमित अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हनुमान जयंती महोत्सव श्रृद्धा व उल्लास के साथ मनाया जाऐगा। जिसमें सुबह बजरंगबली की प्रतिमा को संजाने संवारने के बाद फूलों से श्रृंगार कर हवन-पूजन के बाद महाआरती कर प्रसाद के रूप में भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
