उझानी बदायूं 9 अप्रैल। भारतीय किसान यूनियन भानु के मंडल अध्यक्ष अनवीर सिंह के नेतृत्व में आज एडीओ पंचायत नीरज कुमार को गांव रौली व जनुईया में लगे गंदगी के ढेर, अपात्रों को पीएम आवास व जलभराव की समस्याओं के समाधान को ज्ञापन सोंपा गया । कहा जल्द समाधान ना हुआ तो भाकियू धरना प्रदर्शन को बाध्य होगी। बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अनवीर सिंह ने कहा कि जनुईया व रौली गांव में सफाई कर्मचारी की अनदेखी के चलते जगह जगह जलभराव हो रहा है, नालियां गंदगी से पटी पड़ी है। वहीं अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास का आवंटन हो रहा है इसकी जांच कराई जाऐ। वर्ना भाकियू भानु के कार्यकर्ता ब्लाक मुख्यालय पर धरना लगाने को बाध्य होंगे। इस मौके पर पप्पू शर्मा, इरशाद,भायसिंह, सोमवीर,रज्जन, सर्वेश,सूरज, ताराचंद,नीरज,रूकमसिंह, ओमवीर आदि मौजूद रहे।
alt=”” width=”200″ height=”300″ class=”alignnone size-medium wp-image-548140″ />