9:59 am Saturday , 3 May 2025
BREAKING NEWS

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में नगर में पथ संचलन किया

इस्लामनगर  : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में नगर में पथ संचलन किया। भारत माता की जय के उद्घोष के नारे गूंजे। पथ संचलन के दौरान जगह-जगह स्वयंसेवकों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। संस्कृत विधालय से पथ संचलन का शुभारंभ संघ के विभाग शारीरिक प्रमुख मयंकराज व नगर संचालक राकेश गुप्ता ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। पथ संचलन में सभी पूर्ण गणवेश में सजे स्वयंसेवक दो कतारों में चल रहे थे। और समरसता कार्यक्रम संदेश दे रहे थे। पथ संचलन मोहल्ला टंकी रोड, होली चोक, मैन चौराह,  मोहल्ला जमनी, बस स्टैंड चौराह, बहजोई रोड, काजी टोला, ओल्ड पोस्ट ओफिस रोड, मूंगामल तिराह, मुख्य बाजार, मिश्रा स्ट्रीट, वार्ष्णेय स्ट्रीट, मो0 मुरावान, मो0 कोरियान होती हुई संस्कृत विधालय पहुंच कर पथ संचलन समापन हुआ। इस दौरान मयंक राज विभाग शारीरिक प्रमुख, नगर संचालक राकेश गुप्ता, जिला प्रचारक राजीव जी, नगर खण्ड प्रचारक योगेंद्र आचार्य,  जिला प्रचार प्रमुख सेवक सागर शर्मा,आकाश गुप्ता, चिराग गुप्ता, हेमंत गुप्ता, भागवान सिंह, पूर्व विधायक दयासिन्घु शंखधार,  हितेंद्र शंखधार,  संजीव पहलवान, राजीव शर्मा, शरद बजाज, दीपेन्द्र कुमार, अर्जुन शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह,  गोविन्द सक्सेना आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे।
जय वार्ष्णेय
इस्लामनगर