उत्तर प्रदेश माहौर वैश्य महासभा=========आप सभी माहौर वैश्य समाज के मार्गदर्शकजनों को सादर नमन। समाज एवं संगठन को गतिशील करने के लिए पारस गुप्ता पुत्र श्री राजीव गुप्ता के निवास मधुबन कॉलोनी बदायूं में दिनांक 5.4.25 को डॉ जयप्रकाश गुप्ता व श्री ज्वाला प्रसाद गुप्ता की संरक्षता में संगठन के दायित्व पर चर्चा की गई। एडवोकेट अजय के गुप्ता=प्रदेश अध्यक्ष, श्री राजीव गुप्ता=प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री संजीव गुप्ता प्रकाश स्वीटस=प्रदेश उपाध्यक्ष, एडवोकेट अरविंद कुमार गुप्ता= प्रदेश महामंत्री, एडवोकेट संतोष मोहन गुप्ता=प्रदेश मंत्री, श्री शिवनारायण गुप्ता= कोषाध्यक्ष, डॉ संजीव गुप्ता=प्रभारी विवाह प्रकोष्ठ को नामित कर शीघ्र ही विस्तार का दायित्व सौंपा गया।
