11:34 am Tuesday , 22 April 2025
BREAKING NEWS

दातागंज – ग्राम पंचायत सपरेडा में खेल मैदान पर भूमाफियाओं ने कब्जा जमाया

दातागंज – एक तरफ तो योगी सरकार भूमाफियाओं पर शिकंजा कस रही है, तो दूसरी तरफ भूमाफियाओं को योगी सरकार का बिल्कुल भी खौफ नहीं है। दातागंज विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सपरेडा में सरकार द्वारा बच्चों को खेलने के लिए छोड़े गए खेल मैदान पर भूमाफियाओं ने कब्जा जमा लिया है।यदि यह जमीन प्रशासन ने कब्जा मुक्त नहीं कराई तो बच्चे कहां खेलेंगे।ग्रामीणों के अनुसार प्रधान मुनेश कुमार ने भूमाफियाओं से मोटी रकम लेकर खेल मैदान की जमीन में दुकानों का निर्माण करवा दिया है। ग्रामवासी ग्राम प्रधान से डरते हैं।

प्रधान ने गांव के लोगों की दुकानें बनवा दी हैं। राजस्व खतौनी के गाटा संख्या 94 ग्राम सपरेडा परगना सलेमपुर तहसील दातागंज बदायूं में यह जमीन खेल मैदान के रूप में राजस्व पोर्टल पर देखी जा सकती ही।ग्रामीणों ने बताया कि दो दुकानों का निर्माण पूर्ण होने की स्थिति में है उन पर लेंटर पड़ने को रह गया है जबकि तीन दुकानों का निर्माण शुरु हुआ है। दुकानों का निर्माण पूर्ण होने वाला है लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है।