दातागंज में माँ दुर्गा का विशाल जागरण :रात भर भजनों पर झूमें श्रद्धालु, इंस्पेक्टर दातागंज गौरव बिश्नोई ने व्रत रख मन्दिर पहुंच कर लिया माँ दुर्गा का आशीर्वाद
दातागंज – दुर्गा देवी मंदिर में मंगलवार शाम में रात को माँ दुर्गा का भव्य जागरण आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत लगभग 8 बजें जागरण के महंत दीपक नाथ ने दीप प्रज्वलित कर की। साथ ही उन्होंने विधि विधान से पूजन करवाया। जागरण में भव्य झाकियों का प्रर्दशन किया गया। और साथ ही गायकारों ने माँ दुर्गा के भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। जागरण के आयोजक राजकमल वर्मा ने अपनी पत्नी के साथ सभी का धन्यवाद किया और भजनों पर नृत्य किया। व्रत में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गौरव बिश्नोई जागरण में पहुंच कर माँ दुर्गा का आशीर्वाद लिया और दातागंज पुलिस टीम को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कर, वारी वारी भ्रमण करने को निर्देशित किया। जागरण सुवह लगभग 5 बजें तक चला।