3:01 am Wednesday , 16 April 2025
BREAKING NEWS

बिनावर- दम्पति से लूट की घटना के आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

सिलहरी से पीएस पटेल की रिपोर्ट
थाना बिनावर क्षेत्रान्तर्गत दम्पति से लूट की घटना के आरोपी आकाश गौतम निवासी गौंटिया थाना सीबीगंज को गांव घटपुरी के जंगल से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया वदमाश से दंपति से लूट गए सोने के जेवरात भी बरामद हुए हैं बदमाश से पुलिस ने एक तमंचा एक कारतूस व एक खोका थाना बिनावर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार।

थाना बिनावर क्षेत्रान्तर्गत लूट की घटना कारित करने वाले एक शातिर लुटेरे को पुलिस मुठभेड़ में किया गिया गिरफ्तार।

थाना बिनावर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 04.04.2025 को घटपुरी के जंगल में दम्पति से लूट की घटना कारित करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के लुटेरे अभियुक्त आकाश गौतम पुत्र विशम्बर दयाल गौतम नि० खाना गोटिया थाना सीबी गंज बरेली को मय एक तमंचा एक कारतूस व एक खोका तथा लूट के माल सहित थाना बिनावर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार।