10:35 am Saturday , 3 May 2025
BREAKING NEWS

डीएम ने की अभियोजन के कार्यों की समीक्षा

लम्बित वादों की प्रभावी पैरवी करें अभियोजन अधिकारी
बदायूँ: 08 अप्रैल। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में अभियोजन विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अभियोजन अधिकारियों व शासकीय अधिवक्ताओं को दावों से ज्यादा निस्तारण कराने, गवाहों के लगातार संपर्क में रहने व वादों की ठीक प्रकार से पैरवी कर निस्तारण कराने के लिए कहा।
जिलाधिकारी ने अभियोजन अधिकारियों व शासकीय अधिवक्ताओं को लम्बित वादों की प्रभावी पैरवी कर निस्तारण कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि दावों से ज्यादा निस्तारण हो तथा गवाहों के बराबर संपर्क में रहंे। उन्होंने विभिन्न श्रेणी के अपराधों से संबंधित वादों की एक-एक कर समीक्षा की। उन्होंने तामिला के सापेक्ष उपस्थिति की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न श्रेणी के अपराधों से संबंधित वादों की एक-एक कर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने ई प्रॉसीक्यूशन पोर्टल पर अभियोजनवार डाटा को समय से फीड करते हुए अद्यतन रखने के लिए भी कहा। उन्होंने महिला अपराधों व बच्चों से संबंधित अपराधों के वादों की ठीक प्रकार से पैरवी करने तथा इस प्रकार के वादों में संवेदनशील होकर कार्य करने के लिए कहा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी, अभियोजन अधिकारी, जीडीसी, एपीओ आदि मौजूद रहे।
——- सौम्य सोनी