10:39 am Tuesday , 22 April 2025
BREAKING NEWS

हार्टफुलनेस संस्था ने बच्चों को सिखाया एकाग्रचित्त रहना

/ बदांयू 8 अप्रैल श्री राम चंद्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्था और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सयुंक्त तत्वाधान में प्रशिक्षक नीरज कुमार के नेतृत्व में
जगत के करौलिया और मल्लाहपुर के प्राथमिक विद्यालय के प्रागंण में एकात्म अभियान शिविर का आज दूसरा दिन पूर्ण हुआ। विद्यालय के बच्चों रिलेक्सेशन ध्यान द्वारा एकाग्रचित्त होना भी सीखा। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों, अभिभावकों और एस एम सी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। सभी ने जीवन उपयोगी ध्यान सत्र की सराहना की। इसके अतिरिक्त ब्लॉक व ग्राम कादरचौक में एकात्म शिविर का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षक अशोक कुमार सिंह द्वारा सभी प्रतिभागियों द्वारा एकात्म अभियान के उद्देश्यों को समझते तनावमुक्त होने का मत्रं अर्थात हार्टफुलनेस ध्यान का अभ्यास सीखा तथा साथ ही कृषि की उन्नत तकनीक बायोचार के बारे में भी जाना। इस अवसर पर पूर्ति निरिक्षक दिनेश कुमार की उपस्थिति रही उन्होंने तीन दिवसीय शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। स्वयं सेवक प्रिंसी, रेखा आदि का विशेष सहयोग रहा।