7:24 am Tuesday , 15 April 2025
BREAKING NEWS

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति की मीटिंग

आज दिनांक 8.4.2025 को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति बदायूं की अति आवश्यक मीटिंग का आयोजन नेकपुर स्थित कैंप कार्यालय पर हुआ। जिसमें संविधान निर्माता बोधिसत्व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 134 बा जन्मोत्सव समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाने पर रणनीति बनाई गई । जन्मोत्सव समारोह समिति के अध्यक्ष डॉक्टर हरीश दिनकर ने कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम तीन दिवसीय होगा 13 अप्रैल से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा जो 15 अप्रैल तक चलेगा।

13 अप्रैल की रात्रि 8:00 बजे से जिला अस्पताल के सामने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क में सुप्रसिद्ध बुद्ध अंबेडकर मिशनरी जग रोशनी एंड पार्टी गाजियाबाद द्वारा प्रेरणा गीतों की प्रस्तुति की जाएगी साथ ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित्र पर आधारित चलचित्र का प्रदर्शन किया जाएगा और 12:00 बजे मध्य रात्रि में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस के अवसर पर केक काटकर जन्मदिन मनाया जाएगा।

14अप्रैल को प्रातः 8:00 बजे से बुद्ध वंदना शुरू होगी साथ ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर तथा गौतम बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण कार्यक्रम प्रारंभ होगा जो अनवरत दोपहर 12:00 बजे तक चलेगा ।

दोपहर 12:00 से विशाल शोभा यात्रा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क बदायूं से प्रारंभ होगी जो परशुराम चौक कश्मीरी चौक गद्दी चौक, रजी चौक , जफा की कोठी, मोहल्ला शाहबाजपुर टिकटगंज चौराहे से मुख्य मार्केट खैराती चौक तहसील गेट होते हुए नेहरू चौक गोपी चौक लोटनपुरा जोगीपुरा तिराहे से छह सड़का होते हुए गांधी ग्राउंड में सायं 6 पहुंचकर विशाल जनसभा में परिवर्तित हो जाएगी।
तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे नाटक, जादू , बुद्ध – भीम गीत चित्र प्रदर्शनी एवं भी लीला का मंजन किया जाएगा। साथ ही छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

15 अप्रैल को विभिन्न प्रांतो से आए हुए कवियों द्वारा रात्रि 9:00 बजे से अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन प्रारंभ होगा जिसमें कवियों द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा जो देर रात्रि तक चलेगा।

साथ ही बुद्ध अंबेडकर मिशनरी साहित्य एवं प्रचार प्रसार हेतु बुक स्टॉल की व्यवस्था एवं महापुरुषों के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी भी कार्यक्रम स्थल पर लगाए जाएंगे।

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष डॉक्टर हरीश दिनकर, समिति के मीडिया प्रभारी पवन गौतम एडवोकेट , समिति के महामंत्री नीटू सिंह, समिति के कोषाध्यक्ष नरेश पाल सिंह , अतिराज सागर, विशाल अंबेडकर महिपाल टंडन पप्पू राजीव कुमार ब्रह्मानंद बौद्ध चिरंजी लाल हेमंत कुमार राजकुमार सिंह जितेंद्र कुमार मुन्नालाल संत अनिल कुमार रत्नेश कुमार दौलत राम नास्तिक भारत सिंह जाटव हरपाल सिंह प्रताप सिंह ओंकार सिंह राधेश्याम विलाटिया कर्नल रघुवीर सिंह, ब्रह्मानंद गौतम सुनील कुमार नीरज दिवाकर सोहन पाल सिंह रामपाल सिंह आदि लोग उपस्थित थे।