11:10 am Tuesday , 22 April 2025
BREAKING NEWS

दावते-इस्लामी इंडिया की जानिब से उर्से शाह शुजाअत अली मियां में आए हुए जयरीन की खिदमत की गयी

दावते इस्लामी इंडिया के डिपार्टमेंट गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (GNRF) की जानिब से ककराला उर्स शाह शुजाअत अली मियां के मौके पर चिलमिलाती धूप में आम लोगो को राहत पहुंचाने के लिए शरबत और ठंडे पानी का एहतिमाम किया गया फाउंडेशन के जिम्मेदार सलमान खान ने ये जानकारी देते हुए बताया कि गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन ज़रूरत के समय हर संभव मदद के लिए तैयार रहती है ,फाउंडेशन के तहत, पौधारोपण,ब्लड डोनेशन कैंप,गरीबों को राशन किट,आदि खिदमत के नेक काम किए जाते है।इस।मौके पर हाफिज कमर, हाफिज इस्लाम,मुदस्सिर खान, तस्खीर आलम , शाहिद सकलैनी,हाफिज नदीम, एहतेशाम खान, हाफिज ज़ुबैर, हाफिज जान मोहम्मद सकलैनी कारी इक़बाल ,निजाकत भाई,जाहिद आदि लोग मोजूद रहे|