श्री राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष करुणेश राठौर ने समाजवादी पार्टी के सासंद रामजी लाल सुमन पर राष्ट्र द्रोह का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की । जिला अध्यक्ष करूणेश राठौड़ ने महाराणा प्रताप चौक पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया। इसके बाद जिला अध्यक्ष करूणेश राठौर डीएम को ज्ञापन दिया । सांसद रामजीलाल सुमन राणा सागा के ऊपर अमर्यादित टिप्पणी की जिससे क्षत्रिय समाज में रोष का माहौल बना हुआ है क्षत्रिय समाज और सनातन प्रदर्शनकारियों ने सपा सांसद का पुतला दहन किया। और कहां की मुगलों की सेना को कई बार पराजित करने वाले राणा सांगा के खिलाफत टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी । श्री राजपूत करणी सेना के संरक्षक अरविंद परमार ने कहा समाजवादी पार्टी के सांसद की ससद सदस्यता समाप्त करने की मांग की । इस मौके पर अतुल तोमर, शौर्य ठाकुर, सिवा ठाकुर, ऋषभ, सानू, केशव, मोनू, रवि, भोला क्षत्रिय युवा संघ रंजीत सिंह राहुल सिंह शिवम् दिव्यांश सचिन योगेंद्र आदि मौजूद रहे ।
