11:07 am Saturday , 3 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी क्षेत्र के गांव बिहार हरचंदपुर में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

।********* उझानी बदायूं 8 अप्रैल। कोतवाली क्षेत्र के गांव बिहार हरचंदपुर में आज सुबह एक विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। मायके के लोगों ने दहेज के लिए बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंचे कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया है। आज सुबह बिहार हरचंदपुर गांव पहुंचे कासगंज जनपद की सोरों कोतवाली के गांव नगला भवूती निवासी ओमकार ने बताया कि उसने अपनी बेटी तारावती 21 की शादी सचिन पुत्र खूवी से जुलाई 2024 में की थी। ससुराल पक्ष के लोग दहेज को लेकर आऐ दिन मारपीट करते थे। पिछले दिनों वह इसकी तहरीर भी दे चुका है। आज मौत की सूचना पर आने पर मालूम पडा कि इन्ही लोगों ने मेरी बेटी की हत्या की है। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने मौका-मुआयना किया वहीं फिंगरप्रिंट एक्स्पर्ट टीम को भी मौके पर बुला लिया है। व शव को पोस्टमार्टम को जिला मुख्यालय भेज दिया है। इंस्पेक्टर मलिक ने बताया कि परिजनों की तहरीर मिलने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।