बदायूं। भीड़ में लोगों की जेब काटने वाले एक पॉकेटमार को भीड़ ने धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई लगा दी। मारपीट का वीडियों वायरल हो रहा है।।
सोमवार को जिला अस्पताल के पास भंडारा हो रहा था। वहां खासी भीड़ थी। इसी बीच कुछ लोगों को अपनी जेब कटने का अहसास हुआ। इसी बीच लोगों ने शक की बिना पर एक व्यक्ति को दबोच लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। हालांकि कुछ लोगों ने उसे बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन तब तक लोग उस पर हाथ साफ कर चुके थे।
