बिल्सी। कोतवाली पुलिस द्वारा वारिटयों के खिलाफ चलाए जा रहे जा अभियान के तहत आठ लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। कोतवाल आरएस पुंडरी ने बताया कि सत्यवीर निवासी ग्राम बैहटा जबी, लोचनराम निवासी ग्राम दुधौनी, अमित निवासी ग्राम बैरमई बुजुर्ग, चोब सिंह निवासी ग्राम बरनी ढकपुरा, विशाल, वीरेश निवासी ग्राम मिर्जापुर शोहरा, रघुराज निवासी ग्राम बैन एवं रामबहादुर निवासी ग्राम रायपुर बुजुर्ग द्वारा पूर्व में दिए गए नोटिस के बावजूद कोर्ट में पेश नहीं हुए। जिसके बाद उक्त लोगों के खिलाफ वांरट जारी कर दिए गए। आज सोमवार को उक्त लोगों को हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
