11:10 am Tuesday , 22 April 2025
BREAKING NEWS

बिनावर – लंबे समय से जमे हुए चर्चित सिपाही रिलीव

सिलहरी
से पीएस पटेल की रिपोर्ट
थाना बिनावर में लंबे समय से जमे हुए चर्चित सिपाही योगेश को आखिर प्रभारी निरीक्षक को रिलीव करना ही पड़ा चर्चित सिपाही लंबे समय से थाने में जमा हुआ था जबकि उसकी तीन माह पूर्व थाना इस्लामनगर को ट्रांसफर हो चुका था लेकिन लेकिन प्रभारी निरीक्षक का खास होने का कारण उसे रिलीव नहीं किया गया था बीते डेढ़ माह में गांव रहमा और ददमई में हुई गोकशी के मामलों में चर्चित सिपाही की गौतस्करों से संलिप्तता पाये जाने पर वह सुर्खियों में आया तो प्रभारी निरीक्षक को उसे रिलीव करना ही पड़ा
चर्चित सिपाही का ट्रांसफर होने से क्षेत्र की जनता ने राहत की सांस ली है
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशोक कंबोज ने बताया कांस्टेबल योगेश कुमार को इस्लामनगर के लिए रिलीव कर दिया गया है