प्राथमिक विद्यालय दातागंज प्रथम में प्रवेशोत्सव एवं वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
आज दिनांक 7 अप्रैल 2025 को प्राथमिक विद्यालय दातागंज प्रथम विकास क्षेत्र दातागंज में प्रवेशोत्सव व परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया । कक्षा 5 उत्तीर्ण बच्चों का विदाई समारोह भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
विद्यालय के प्रधानाध्याक आशीष सक्सेना द्वारा मेधावी व नव प्रवेशी छात्रों को सम्मानित किया गया ।
सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त कर कक्षा 5 में प्रथम स्थान पर ज्योति कश्यप,द्वितीय स्थान पर सलौनी व सुहाना ,तृतीय स्थान पर आलिया व छाया नागर कक्षा 4 में क्रमशः जोया ,नेहा,अलतिशा कक्षा 3 में क्रमशः अंशिका, सोनम,मोनी रही ।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक व पूर्व ब्लॉक सह समन्वयक मोहम्मद राशिद कादरी कार्यक्रम को संबोधित किया उन्होंने कहा कि सभी बच्चे पूरी मेहनत व लगन के साथ शिक्षा ग्रहण कर क्षेत्र व देश का नाम रोशन करे।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक व पूर्व ब्लाक समन्वयक जसवीर सिंह ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अंधकार मय है।
प्रधानाध्यापक आशीष सक्सेना ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मोहम्मद राशिद कादरी प्रधानाध्यापक आशीष सक्सेना प्रधानाध्यापक जसवीर सिंह, प्रधानाध्यापक ,विकास सक्सेना वार्ड सभासद, याविका सक्सेना सहायक अध्यापक, मुकेश चंद्र सहायक अध्यापक ,ज्ञान सिंह शिक्षामित्र,वार्ड शिक्षा समिति के सदस्य, अध्यक्ष एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।
