8:33 pm Saturday , 12 April 2025
BREAKING NEWS

बिल्सी – सिद्ध पीठ श्रीबालाजी धाम मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल को

बिल्सी नगर के मौहल्ला संख्या पांच में स्थित सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम मंदिर में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसको लेकर तैयारियां शुरु हो गई हैं। दरबार के मंहत मटरुमल शर्मा महाराज ने बताया कि 11 अप्रैल 2025 दिन शुक्रवार सुबह 9 बजे सुन्दरकाण्ड पाठ और एक बजे कन्या भोग किया जायेगा । 12 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर मुख्य आयोजन होगा। 12 अप्रैल सुबह 11:45 हनुमानजी की महाआरती की जाएगी। उसके उपरांत 12 बजे हनुमान जी को 156 व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। और शाम चार बजे से हनुमानजी की ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा शुरू होगी। अन्य स्थानों से आने वाले बैंड व स्वचालित झाकियां आकर्षक का केंद्र रहेंगी