मदर एथीना स्कूल के नवीन सत्र 2025-26 के दौरान नवीन एवं अत्याधुनिक रोबोटिक्स तथा एस्ट्रोनोमी कक्षाओं का शुभारंभ कर दिया गया है जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों में अत्यंत उत्साह दिखाई दिया। विद्यार्थियों ने कक्षा में जाकर रोबोटिक्स के बारे में तथा अंतरिक्ष के विषय में विस्तृत स्तर पर जानकारी अर्जित की। बच्चों ने लैब में जाकर जब अंतरिक्ष एवं रोबोटिक्स से संबंधित वस्तुओं को स्पर्श करते हुए अनुभव के आधार पर ज्ञानार्जन किया तब उन्होंने एक अलग स्फूर्ति एवं ऊर्जा का संचार अपने अंदर महसूस किया जिससे वे रोमांचित भी थे।
विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने बताया कि वर्तमान परिवेश में विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ नवीन एवं आधुनिक प्रशिक्षण तथा ज्ञान प्रदान करना अत्यंत आवश्यक है तभी वे विकसित राष्ट्र के संकल्प में अपने नवीनतम ज्ञान के साथ अपनी भूमिका का निर्वह्न करने में सक्षम हो सकेंगे और उनके इस प्रयास में हम उनको बेहतर से बेहतर, आधुनिक स्तर की सुविधाओं को उपलब्ध कराने में पूरा सहयोग करने हेतु तत्पर रहेंगे।
