।******** उझानी बदायूं 7 अप्रैल। नगर के मोहल्ला बहादुर गंज निवासी निशांत पुत्र विजय सिंह ने बीती रात रामनवमी शोभायात्रा में डीजे पर डांस करने को लेकर हो रही धक्का मुक्की में यादव पुरी के तीन व अयोध्या गंज के एक सहित चार युवकों पर मार-पीट कर लहुलुहान करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर सोंपी है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
