12:04 pm Saturday , 12 April 2025
BREAKING NEWS

उधारी के रुपए मांगने पर युवक को पीटा, पुलिस ने कराया फैसला

म्याऊं: अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा म्याऊं निवासी युवक ने उधारी के रुपए वापस मांगे तो लाठी डंडों से पीटा, मोबाईल भी तोड़ा। पुलिस ने दबाव बनाकर करवाया समझौता। कस्बा म्याऊं के नई बस्ती निवासी आरिफ पुत्र शेर मोहम्मद ने म्याऊं निवासी दिलशाद को दो वर्ष पहले 12000 हजार रूपये उधार दिए थे। जो रुपए दिलशाद ने वापस नहीं किए। जहां दिए प्रार्थना पत्र में आरिफ ने बताया कि बीते दिन 3 अप्रैल को दिलशाद से जब रूपये तेज भाषा में बोलकर मांगे। तो वह अपने साथ कई लोगों को लेकर आए और आकर म्याऊं कस्बा के नई बस्ती निवासी दिलशाद ने अपने साथ जीशान, शालिम, सैफ, अमिर को लेकर मेरे साथ लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी। जब मारपीट का शोरशराबा सुनकर मोहल्ले के लोगों ने आकार बचाया। जिसमें प्रार्थी के गम्भीर चोट आई। वहीं घटना की तहरीर उसी समय पुलिस को दी थी। जिस पर अब प्रार्थी ने बताया कि तहरीर देने के बाद पुलिस ने दबाव बनाकर समझौता करवा दिया।