10:38 am Saturday , 12 April 2025
BREAKING NEWS

गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत प्राचार्या डॉ. सरला देवी चक्रवर्ती के संरक्षण में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया

गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत प्राचार्या डॉ. सरला देवी चक्रवर्ती के संरक्षण में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। डॉ. सरला ने छात्राओं को स्वस्थ जीवन का महत्व समझाया तथा बताया कि महिला स्वास्थ्य राष्ट्रीय विकास का महत्वपूर्ण अंग है तथा छात्राओं से कहा कि स्वास्थ्य को अपने दैनिक जीवन में पहली प्राथमिकता बनाएं। शारीरिक शिक्षा की डॉ. श्रद्धा यादव ने मानसिक स्वास्थ्य के आयाम को उजागर किया तथा मानसिक स्वास्थ्य की बिगड़ती स्थिति पर चर्चा करते हुए सुझाव दिया कि ध्यान और योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। डॉ. शिखा पाण्डेय ने स्वस्थ आदतों के महत्व तथा नींद के पैटर्न के हमारे पूरे शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया। डॉ. सोनी मौर्य ने छात्राओं को बेहतर एकाग्रता के लिए अच्छी याद्दाश्त के लिए विभिन्न प्रकार के योग आसन सुझाए। कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अवनीशा वर्मा ने मातृ स्वास्थ्य पर प्रकाश डाला तथा छात्राओं से कहा कि हमें इस अत्यंत महत्वपूर्ण विषय को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए तथा इसके महत्व के बारे में छात्राओं को समझाया। स्वस्थ जीवन के लिए सरकार की विभिन्न पहलों पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम अधिकारी अवनीशा वर्मा द्वारा किया गया तथा इस अवसर पर सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।
सौम्य सोनी जिला संवाददाता