2:45 pm Saturday , 12 April 2025
BREAKING NEWS

टेंट का सामान ले जा रहे छोटा हाथी मैजिक टेंपू में मारी रोडवेज बस ने टक्कर- एक की मौत

बदायूं मेरठ हाईवे पर टेंट का सामान ले जा रहे छोटा हाथी मैजिक टेंपू में मारी रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर हुई एक युवक की मौत ।

सहसवान (बदायूं) सहसवान घटना सोमवार सुबह 4:00 बजे am की है शादी का प्रोग्राम कर तूबा मैरिज हॉल से छोटा हाथी मैजिक टेंपू में सामान रखकर ले जा रहे थे तभी सहसवान मोहोद्दीनपुर मोड पर बदायूं मेरठ हाईवे पर दिल्ली की ओर से आ रही एक अज्ञात रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयानक हुई की टेंपो के परखच्चे उड़ गए जिसमें लेखराज उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र किशनलाल निवासी शहबाजपुर की मौके पर ही मौत हो गई । रामलाल उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र बिहारी लाल निवासी मोहोल्ला जहांगीराबाद की बुरी तरह घायल हो गए ।

घटनास्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वच्छ केंद्र चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने रामलाल की हालत गंभीर देखते हुए जिला रेफर कर दिया गया। और मृतक लेखराज का सब का पंचनामा भरकर सब को पीएम के लिए भेज दिया गया है बही लेखराज के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।

/रविशंकर