12:51 pm Saturday , 12 April 2025
BREAKING NEWS

मां सिद्दीदात्री की पूजा-अर्चना कर कराया कन्या भोज

मां सिद्दीदात्री की पूजा-अर्चना कर कराया कन्या भोज
बिल्सी। रविवार को नगर के हनुमानगढ़ी मंदिर समेत सभी मंदिरों में मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्दीदात्री की भक्तों ने आराधना की। नगर के हनुमानगढ़ी देवी मंदिर सबसे अधिक भक्त पहुंचे। यहां पर भक्तों ने मनोकामना पूर्ण होने की कामना की। नवरात्र के अंतिम दिन सिद्दीदात्री की पूजा अर्चना की जाती है। नगर के मोहल्ला संख्या पांच के दुर्गा मंदिर, शीतला देवी मंदिर, शिव शक्ति भवन मंदिर, कुटी मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, देववाणी मंदिर समेत प्रमुख देवी मंदिरों में भक्तों ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई। कई भक्तों ने कन्याओं को सहभोज भी कराया। इधर नगर के कुटी मंदिर में महिलाओं ने भजन गा कर मां की आराधना की।