2:16 pm Saturday , 12 April 2025
BREAKING NEWS

हाईटेंशन लाईन की चिंगारी से गेहूं के खेत में लगी आग, लाखो रुपए की खड़ी गेहूं की फसल जली

म्याऊं: उसावां ब्लॉक क्षेत्र के गांव रिजौला में दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे हाईटेंशन लाईन की चिंगारी से गेहूं के खेत मे लगी आग। रविवार दोपहर 12बजे बाद किसान अपने- अपने खेतों से घर के लिए गेहूं काट जा रहे थे। कि उसी समय 11 हजार लाईन की तार से एक चिंगारी गेहूं के खेत में गिर गई। जिससे रिजौला निवासी प्रदीप शर्मा के खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। जब गांव के लोगों ने बिजली के कर्मचारियों को फोन कर जानकारी दी। जिस पर सप्लाई बंद हुई। जहां सप्लाई बंद होने के बाद ग्रामीणों ने पहुंचकर, बमुश्किल से गेहूं में लगी आग बुझाई। जब तक आग बुझाई तब तक प्रदीप शर्मा 15 बीघा सभी फसल जलकर राख हो गई। वहीं
ग्रामीणों ने बताया कि संबंधित तहसील की कर्मचारियों को भी घटना की जानकारी दे दी है। लेकिन शाम तक कोई मौके पर नहीं आया।