11:05 am Saturday , 12 April 2025
BREAKING NEWS

बीच राजमार्ग पर ऑटो चालक सवारियां भरने को लेकर आपस में भिड़े

सहसवान (बदायूं) सहसवान बदायूं मेरठ अकबराबाद मार्ग के दोनों ओर ऑटो चालकों द्वारा बना लिया गया है, अवैध ऑटो स्टैंड जिससे दो ऑटो चालक रविवार को आपस में भीड़ गए बीच राजमार्ग पर आपस में भिड़े ऑटो चालकों की लड़ाई को देखकर बीच राजमार्ग पर काफी देर तक लगी रही लोगों की भीड़ जिसके कारण काफी देर तक लगा रहा जाम इस राजमार्ग पर अवैध ऑटो स्टैंड के कारण काफी घंटे बनी रहती है, जाम की स्थिति
वही ऑटो चालकों का कहना है, कि कुछ ठेकेदारों द्वारा₹50 प्रति ऑटो हिसाब से वसूली होती है,

वसूली करने वाले ठेकेदार नगर पालिका के नाम पर करते हैं, वसूली लेकिन नगर पालिका की ऑटो चालकों को कोई रसीद नहीं दी जाती है
वहीं कुछ सूत्रों का कहना है कि 31 मार्च को तयवजारी समाप्त हो चुकी थी लेकिन उसके बावजूद भी दबंगई के बल पर कुछ ठेकेदार उगा रहे ठेका
वहीं पूर्व में इस अवैध स्टैंड को एसडीएम द्वारा अकबराबाद राजमार्ग से हटाकर सब्जी मंडी के पास बनवा दिया गया था लेकिन उसका कोई पालन नहीं हो सका l

/रविशंकर