म्याऊं । विकास खण्ड की ग्राम पंचायत म्याऊं में प्रत्येक बूथ पर भारतीय जनता पार्टी अपना 45वां स्थापना दिवस 6 अप्रैल 2025 को मनाया। इसी खुशी में कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों पर पार्टी का ध्वज फहराया। सभी बूथों पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं० दीनदयाल उपाध्याया व भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलि किया। मण्डल अध्यक्ष ओमपाल सिंह राजपूत ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम आज पूरे मण्डल के सभी बूथों पर किये जा रहे हैं और 8 से 9 अप्रैल को विधानसभा स्तर पर सक्रिय सदस्यों के सम्मेलन किया जायेगा जिसमें भाजपा की चुनावी सफलता, संगठनात्मक विस्तार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की यात्रा पर चर्चा होगी। इस मौके पर पंकज पाठक, रामू सिंह, संजीव कुमार वर्मा, किशोरी लाल, प्रमोद राजपूत, शीश बाहिद खान, गर्जेन्द्र राठौर आदि और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
