“07 अप्रैल को उर्स शुरू होगा और 08 अप्रैल बरोज़ मंगल सुबह ग्यारह बजे कुल शरीफ़ होगा”
दो रोज़ा उर्स की तमाम तैयारियां मुकम्मल कर ली गईं हैं, उर्स में देश-विदेश के जायरीन बड़ी तादाद में शिरकत करेंगे, मुल्क के कोने-कोने से अक़ीदतमंदो की आमद कल से शुरू हो जाएगी, दरगाह का इलाक़ा दुल्हन की तरह सज कर तैयार हो चुका है, ककराला में उर्स की रौनक़ें हर तरफ़ बिखरी हुई हैं। ज़ायरीन के ठहरने और खाने-पीने का सारा एहतिमाम दरगाह शरीफ पर होगा।
उर्स का आयोजन सज्जादनशीन हज़रत अलहाज ग़ाज़ी मियाँ हुज़ूर की सरपरस्ती में होगा और सभी कार्यक्रम आपकी ही सदारत में आयोजित होंगे।
सिलसिला क़ादरिया मुजद्दिद्द्या के मशहूर रूहानी बुज़ुर्ग सूफ़ी-ए-बा-सफ़ा हज़रत शाह शुजाअत अली मियाँ रहमतुल्लाह अलैह का इस साल (69 वाँ वार्षिक उर्स) कस्बा ककराला मोहल्ला किरा में स्तिथ “दरगाह शाह शुजाअत” पर 07 अप्रैल को बाद नमाज़ फ़जर क़ुरआन ख्वानी से शुरू होगा, और बाद नमाज़ जुहर दोपहर 2:00 बजे ख़ानकाह शाह दरगाही महबूबे इलाही की ज़्यारत शरीफ से अपने परम्परानुसार “जुलूसे परचम कुशाई” हज़रत अलहाज मोहम्मद ग़ाज़ी मियाँ हुज़ूर की सरपरस्ती और अलहाज मोहम्मद सादक़ैन मियाँ सकलैनी की क़यादत में और ख़ानवादा ए शाह शराफ़त मियाँ की निगरानी में जुलूस अपने पुराने परम्परागत रास्तों से गुज़रते हुए दरगाह शाह शुजाअत अली मियाँ पर पहुंचकर संपन्न होगा।
दिनांक 07 अप्रैल को ही बाद नमाज़ ईशा रात 8:00 बजे से दरगाह शरीफ पर नातिया मुशाइरा होगा और समाज सुधार व तालीमी फ़रोग़ पर उलमा ए किराम अपने ख़ुसूसी बयानात करेंगे।
08 अप्रैल बरोज़ मंगल को बाद नमाज़ फ़ज़र कुरआन खाँसी होगी और इसके बाद एक शानदार रूहानी महफ़िल सजाई जाएगी जिसमें दाहिने उर्स हज़रत शाह शुजाअत अली मियाँ की रूहानी ज़िंदगी पर उलमा रौशनी डालेंगे और नात ओ मनक़बत के कलाम पेश किए जाएँगे, इसके बाद ठीक 11:00 बजे क़ुल शरीफ की फ़ातिहा होगी और इसी के साथ उर्स संपन्न होगा।
उर्स के दौरान रोड डाइवर्जन व व्यवस्था –
दिनांक – 7/4/2025 सोमवार शाम 6:00 बजे से 8/4/2025 मंगलवार 12:00 बजे तक लागू रहेगी.
आवा गमन रुट- गैस गोदाम और मनाल शेख मैरिज के बीच रास्ते से फरीदपुर रोड होते हुए ककराला पाश्चिम पुल चौराहा तक.
सी ओ दातागंज के के तिवारी, सद्म सदर मोहित कुमार, चौकी इंचार्ज ककराला राजेंद्र सिंह व प्रशासन ने मज़ार शाह शुजात पर पहुँच कर अकादमी के करकुनों से बात की. इस मौके पर न. पा. परि. ककराला के अध्यक्ष इंतखाब सकलैनी, मीडिया प्रभारी हमज़ा सकलैनी, मुनीफ सकलैनी व कारी क़ैस मोहम्मद, तौसीफ सकलैनी, चाहत सकलैनी, हाफ़िज़ अयाज़, फ़राज़ खान, हाफ़िज़ आमिल, हाफ़िज़ सरफ़राज़ व अन्य मौजूद रहे. प्रशासन ने उर्स क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया.
खबर द्वारा –
हामिद अली खान राजपूत एवं कुर्रतुल हक़