2:45 pm Saturday , 12 April 2025
BREAKING NEWS

नवरात्रि में घर एवं दुकान पर झंडा लगाने से बहुत लाभ होता है, भाजपा नेता रजत गुप्ता

बदायूँ/यूपी: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ नवरात्रि की शुरुआत होती है और नवमी तिथि के साथ समाप्त होती है। ऐसे में वै​दिक पंचांग के अनुसार इस साल चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हुए और यह 6 अप्रैल तक दिन रविवार तक चले। वही बताते चले कि अप्रैल में, चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल को राम नवमी के साथ समाप्त हुए, इसलिए दिन रविवार को राम नवमी को भाजपा नेता रजत गुप्ता ने नगर पालिका परिषद दातागंज क्षेत्र की दुकान दुकान पहुंच कर झंडा वितरण कर दुकान पर लगाने का अग्रह किया। भाजपा नेता रजत गुप्ता ने बताया कि अक्सर हम लोग सभी देखते हैं कि ज्यादातर लोग अपने घरों की छतो पर , मंदिरों के ऊपर लाल, केसरिया, भगवा या नारंगी रंग या अलग-अलग तरह के रंगों का झंडा लगाते है। कुछ लोग इसे ध्वजा, पताका आदि के नाम से भी जानते हैं। हमारे हिन्दू धर्म के मुताबिक, मंदिर के ऊपर लगे इस ध्वज को बहुत पावन मानते हैं और ऐसा भी कहते हैं कि संस्कृति की समग्रता, राष्ट्रीय एकता इस झंडे में ही समाहित होती है। कुछ लोग तो नवरात्रि के दौरान ये ध्वज भी लगाते है। लेकिन क्या आप जानते है कि आखिर ये ध्वज क्यों लगाए जाते है। बता दें कि हिंदू धर्म के मुताबिक, नवरात्री में घर पर झंडा लगाना बहुत ज्यादा शुभ होता है। बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि नवरात्रि में घर दुकान पर झंडा लगाने से बहुत लाभ होता है। ऐसे में यह भी कहा जाता है कि ऐसा करने के बाद कुंडली और वास्तु से संबंधित सभी दोष शांत हो सकते है, ऐसे में पिछले वर्ष के भांति इस वर्ष भी हमने दुकानदार भाइयों को चैत्र नवरात्रि के समापन, रामनवमी के पावन पर्व पर झंडी का दुकान दुकान वितरण कर लगवाया। जिससे नगर दातागंज का बाजार झंडी से गुलजार हो गया भाजपा नेता रजत गुप्ता ने जब साथ रहे लोगों के साथ दुकान दुकान चौक चौराहे से लेकर प्रमुख बाजारों और मार्गों पर भगवा रंग के झंडे और श्री राम नाम के झंडे लगवाए जिससे रामनवमी पर्व को नगर दातागंज में उत्सव जैसा माहौल बन गया दातागंज के चौक चौराहा, बाजार और गलियां भगवा रंग से सराबोर हो गई साथ ही जय श्री राम के नारों से पूरा नगर गूंजयमान हो गया।