3:11 pm Saturday , 12 April 2025
BREAKING NEWS

पूर्व मंत्री आबिद रज़ा के कहने पर चेयरमैन फात्मा रज़ा ने रामनवमी के जुलूस मार्ग पर पालिका के अधिकारियों को आदेशित करके रातों रात हॉटमिक्स से गड्ढे भरवाए।

पूर्व मंत्री आबिद रज़ा के कहने पर चेयरमैन फात्मा रज़ा ने रामनवमी के जुलूस मार्ग पर पालिका के अधिकारियों को आदेशित करके रातों रात हॉटमिक्स से गड्ढे भरवाए।

रातों रात गड्ढे भरना शहर में बना चर्चा का विषय।

7 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस के मार्ग पथिक चौक से टिकटगंज, सर्राफा बाजार टीकाराम शोरूम के सामने डा0 संजय की दुकान के सामने, जोधी चीक से संगीला रोड, गोपी चौक से संगीता रोड, गोपी चौक से बाल्मीकि बस्ती, गोपी चौक से लबेला की तरफ, प्रकाश टॉकीज के सामने, नगर पालिका गेट पर, नगर पालिका से पंजाबी कॉलोनी होते हुए लबेला चौक व अन्य जुलूस के मार्ग पर रात को हॉटमिक्स से गड्ढे भरवाए गए जिसकी विशेष तौर पर हिंदू समाज में चर्चा का विषय बना हुआ है, कि पूर्व मंत्री आबिद रज़ा व चेयरमैन फात्मा रज़ा सभी धर्मों के उत्सव का सम्मान करते है।

यहां यह भी बता दें रामनवमी जुलूस के पदाधिकारी शिष्टमंडल पूर्व मंत्री आबिद रज़ा से मिले थे। उन्होंने रामनवमी के जुलूस जो 7 अप्रैल को निकलना है जुलूस के मार्ग पर गड्ढों को ठीक कराने का आग्रह किया था तथा जुलूस के मार्ग पर सफाई व्यवस्था व लाइट व्यवस्था ठीक करने की मांग की थी।

इस संबंध में पूर्व मंत्री आबिद रजा ने चेयरमैन फात्मा रजा से बात की, चेयरमैन फात्मा रज़ा ने नगर पालिका के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि रामनवमी के जुलूस पर सफाई, लाइट व्यवस्था जुलूस मार्ग पर बेहतर रहनी चाहिए तथा अवर अभियंता निर्माण को सख्त निर्देश दिए कि हर हाल में रामनवमी के जुलूस मार्ग पर 6 अप्रैल तक कोई गड्ढा नहीं रहना चाहिए, इसका नतीजा यह हुआ 5 अप्रैल की रात में ही रामनवमी के जुलूस मार्ग पर हॉटमिक्स के गड्ढे भरवा दिए गए। इसकी पूरी बदायूं शहर में व्यापक चर्चा है।

अलविदा के मौके पर भी पूर्व मंत्री आबिद रज़ा से जनता ने जामा मस्जिद की खराब सड़क बनाने को कहा था जिस पर पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने फात्मा रज़ा से कहकर हिन्दू इलाके में इंदिरा चौक से स्टेशन रोड तक तथा कोतवाली से जामा मस्जिद होते हुए होली चौक तक भी रातों रात बनवाई थी।