उझानी बदायूं 6 अप्रैल। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ने गांव के राहुल पुत्र ओमप्रकाश व मुनेन्द्र पुत्र अमर सिंह पर अपनी नाबालिग 14 साल की बेटी को गायब करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित का कहना है कि बीते दिवस वह रिश्तेदारों के यहां एक गमी में गया था आरोपियों ने मेरी बेटी को बहला-फुसलाकर कर गायब कर दिया। शिकायत को में व पत्नी आरोपियों के घर गये तो उनके परिजनों ने पत्नी के साथ बदतमीजी की व मारपीट शुरू कर दी। जिसमें मेरे व पत्नी के चोटें आई हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
