8:22 pm Saturday , 12 April 2025
BREAKING NEWS

उझानी दहेज ना लाने पर पत्नी के रहते किया दूसरा निकाह, चार पर रिपोर्ट दर्ज

*।************** * उझानी बदायूं 6 अप्रैल। कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरौल निवासिनी ने दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल व जंजीर ना लाने पर दो बच्चोंव पत्नी के रहते दूसरा निकाह करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस मे मुख्यमंत्री के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। बिल्सी थाने के गांव बेहटाजवीं निवासी सोमद अली की पुत्री निशा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि उसकी शादी पिपरौल निवासी आसिव से 2021 में हुई। आसिव से एक बेटी दो साल व एक बेटा छ माह का है। शुरू से ही पति आसिव, सास शरीफन, ननदोई हसन मुहम्मद व जेठ निजाकत बुलेट बाइक व सोने की जंजीर मांगते हैं। मारपीट भी करते हैं। बीते दिनों पति ने बिल्सी क्षेत्र से दूसरी शादी भी कर ली, अब भी दहेज लाने को प्रताड़ित करते हैं। दूसरी पत्नी के चलते पिछले माह बच्चों सहित मारपीट कर घर से निकाल दिया। परिजनों ने पंचायत भी की मगर माननें को तैयार नहीं। मुख्यमंत्री के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच सबइंस्पेक्टर भारती सिंह को सोंप दी है।