8:01 am Saturday , 12 April 2025
BREAKING NEWS

हरगनपुर के पास टाटा मैजिक में लगी आग, हुआ नुकसान

बिल्सी। उझानी-बिल्सी मार्ग पर स्थित गांव हरगनपुर के पास एक टाटा मैजिक में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते आग लग गई। वहीं चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक टाटा मैजिक पूरी तरीके से जलकर राख हो गया। नगर के मोहल्ला संख्या आठ निवासी चालक सलीम ने बताया कि वह टाटा मैजिक में सब्जी भरकर संभल से आया था और उझानी जा रहे थे, इसी दौरान हरगनपुर गांव के पास चलते टाटा मैजिक में अचानक से आग लग गई। जिसके बाद चालक सलीम ने कूद कर अपनी जान बचाई। वही देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और टाटा मैजिक जलकर राख हो गया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।