बिल्सी। स्थानीय नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 18 के सभासद अजीत सिंह गूर्जर ने ईओ को एक पत्र देकर कहा है कि यदि पालिका के आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटर के भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जांच कर कार्रवाई जल्द नहीं की गई तो वह 10 अप्रैल से अनशन पर बैठ जाएंगे। पत्र में सभासद ने कहा है कि संबंधित आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटर के भ्रष्टाचार के मामले की जांच कर कार्रवाई के लिए 17 मार्च को पत्र दिया था, बावजूद इसके उनके द्वारा संबंधित ऑपरेटर के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई अब तक ना की गई है। इससे स्पष्ट होता है कि उनके संरक्षण में ही ऑपरेटर द्वारा भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। सभासद ने आज दिए गए पत्र के माध्यम से चेताया है यदि संबंधित कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह 10 अप्रैल से नगर पालिका परिषद परिसर में अनशन पर बैठ जाएंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी ईओ की होगी।
