बिल्सी। नगर के कछला बस स्टैंड के निकट स्थित मनकामेश्वर चांमुडा देवी मंदिर के तत्वावधान में शनिवार को भगवान राम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में यहां आर्कषक झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। मंदिर पर सबसे पहले हवन-यज्ञ का कार्यक्रम संपन्न कराया। इसके बाद भगवान गणेश जी तिलक कर शोभायात्रा का शुभांरभ किया। जो नगर के चंद्रशेखर आजाद मार्केट, बालाजी चौक, सर्राफा बाजार, बंबा चौराहा, मुख्य बाजार, कटरा बाजार होती हुई मोहल्ला संख्या आठ तक गई। उसके बाद थाना रोड, खैरी रोड होती हुई पुनः मंदिर पर आकर समाप्त हुई। जगह-जगह लोगों ने फूलों की वर्षा की। शोभायात्रा में एटा से आई भगवान गणेश, राम-सीता, सांई बाबा, शंकर-पार्वती, मां दुर्गा के नौ रुप आदि आर्कषक झांकियां लोगों के लिए आर्कषक का केंद्र बनी रही। शोभायात्रा को सफल बनाने में रजनीश शर्मा, मनीष पाल वाष्र्णेय, परमानन्द, पंकज वार्ष्णेय, लवकुमार वार्ष्णेय, मुकेश गुप्ता, संतोष गुप्ता, राजीव माहेश्वरी, श्रीकृष्ण आर्या, नवरतन, मनोज कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।
