9:31 pm Saturday , 12 April 2025
BREAKING NEWS

सहालग से पहले सोने ने बिगाड़ा बजट, गनीमत एक लाख के नीचे आई चांदी

बदांयू 6 अप्रैल।

एक तरफ 14 अप्रैल से जहां सहालग की धूम मचने जा रही है, वहीं दूसरी ओर सोने के बढ़ते दाम ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। नवरात्र में सोना लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। बीते तीन माह में ही सोने के दाम में तकरीबन 14 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है। सोने के भाव में आई तेजी से जिनके यहां शादी-विवाह है, उनका बजट बिगड़ गया है। इससे खरीदारों में निराशा देखने को मिल रही है।

लगातार सोने के दाम में हो रही बढ़ोतरी से सराफा कारोबारी भी निराश हैं। सहालग के पहले और नवरात्र होने के बाद भी बाजार में लोगों की ज्यादा चहल पहल नहीं है। जो लोग बाजार पहुंच भी रहे हैं वह हल्के वजन वाली ज्वेलरी खरीदना ही पसंद कर रहे हैं।

कारोबारियों का कहना है कि बीते तीन माह में सोने के दाम काफी बढ़े हैं। एक जनवरी 2025 को सोने का रेट 78,900 रुपये था, जो शुक्रवार चार अप्रैल को 92,500 रुपये तक पहुंच गया। हालांकि, शुक्रवार की सुबह जब बाजार खुला तो 24 कैरेट सोने का दाम 93,000 रुपये प्रति दस ग्राम रहा।

सराफा कारोबारियों ने बताया कि बाजार में स्थिरता नहीं है। अमेरिका की ट्रंप सरकार के तमाम फैसलों का असर देश के सराफा बाजार पर पड़ा है। कहा कि सोने का रेट ज्यादा होने की वजह से ग्राहकों की आवाजाही भी बाजार में कम है।

सराफा कारोबारियों ने कहा कि नवरात्र होने के बावजूद सराफा बाजार पूरी रफ्तार से नहीं दौड़ पा रहा है। आने वाले दिनों में सहालग भले ही हो लेकिन ग्राहकों की आवाजाही कम है। वहीं, दूसरी ओर सोने के मुकाबले चांदी ने नरमी दिखानी शुरू कर दी है।