उझानी बदायूं 6 अप्रैल। बरेली मथुरा हाइवे पर गांव छतुईया के समीप एक बाइक पर सवार दम्पति सहित तीन लोग सामने आऐ बच्चे को बचाने में बाइक फिसलने से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य पर एडमिट कराया। जहां से एक गंभीर घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव ललुइया नगला निवासी प्रेमशंकर 32 अपनी पत्नी शशी 28 व साली नीतू 22 को लेकर उझानी आ रहे थे। छतुईया गांव के समीप बाइक के सामने एक बच्चा अचानक सामने आ गया उसे बचाने के चक्कर में बाइक फिसलने से तीनों घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहा चिकित्सकों ने शशी व नीतू को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई वहीं प्रेमशंकर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
