6:00 pm Saturday , 12 April 2025
BREAKING NEWS

श्री रघुनाथ जी ( पंजाबी ) मंदिर में श्री राम जन्मोत्सव की धूम

बदायूं शहर के प्रसिद्ध श्री रघुनाथ जी ( पंजाबी ) मंदिर बदांयू में आज श्री राम जन्मोत्सव की धूम रही, इस अवसर पर पिछले दिनों से पढ़े जा रहे श्री राम चरित मानस जी के पाठों का आज विश्राम किया गया एवं पाठ पढ़ने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया गया।

आज इस विशेष अवसर पर संकीर्तन का आयोजन भी किया गया श्री प्रेमानंद जी महाराज जी के शिष्य श्री अमन मिश्री जी महाराज जी ने अपने भजनों को भाव विभोर कर दिया गया।

श्री सनातन धर्म सभा श्री रघुनाथ जी मंदिर में प्रत्येक पर्व को बहुत ही भव्यता से आयोजित करती है इसी कड़ी में आज श्री राम जन्मोत्सव का आयोजन भव्यता के साथ किया गया, सभा के मीडिया प्रभारी हेमंत कुमार दुआ ने बताया कि इस अवसर पर कल दिनांक 7 अप्रैल को एक भव्य यात्रा बदायूं शहर में निकाली जाएगी जो बदांयू शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई अपने आरंभिक स्थल श्री रघुनाथ जी ( पंजाबी ) मंदिर पर ही समाप्त होगी जिसमें मनमोहक झांकियां सभी का मन मोह लेंगी।

आज के कार्यक्रम में श्री सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र कुमार चड्ढा जी एवं महामंत्री श्री ओम प्रकाश कोचर जी के साथ सभा के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे, इस अवसर पर श्री बाल दुर्गा मंडल, श्री सुंदर काण्ड कमेटी के साथ विश्व हिन्दू परिषद महिला संकीर्तन मंडल का सहयोग प्राप्त हुआ।।