*बदायूं/कादर चौक 5 अप्रैल 2025 ,आज जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह के आवाह्न पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष वीरेश तोमर जिला पंचायत सदस्य बालक राम नसीरुद्दीन पूर्व ब्लॉक उपाध्यक्ष, पूर्व न्याय पंचायत अध्यक्ष शमसुल, अशोक शर्मा का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिंसी नगला पहुंचा और अग्नि कांड में पीड़ित अलख राम के परिवार से भेंट की। इस अत्यंत हृदय विदारक घटना में अलख राम का नाती एवं धेवता सुमित और दीपक दोनों की दर्दनाक मौत हुई एवं उनके घर का सारा सामान जलकर राख हो गया पीड़ित परिवार से मिलने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष वीरेश तोमर एवं प्रतिनिधि मंडल ने मांग की पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा सरकार को देना चाहिए जिससे उनका आर्थिक संकट कम किया जा सकता है बच्चों की पूर्ति असंभव है।
