बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव सिरासौल जसा पट्टी में स्थित मां खेड़े वाली देवी मां के मंदिर पर लगने वाला पांच दिवसीय मेला बीती रात शुक्रवार की रात से विधि-विधान के साथ शुरू हो गया। इसका उद्घाटन विधायक हरीश शाक्य एवं कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी सुखवीर सिंह चौहान ने फीता काटकर किया। विधायक ने कहा कि मेलों के आयोजन से एक-दूसरे के प्रति भाईचारा बढ़ता है। मेले से हमारी संस्कृति एवं सभ्यता का भी लोगों को ज्ञान मिलता है। मेले के आयोजन के पीछे वहां की संस्कृति एवं सभ्यता जुड़ी होती है। उन्होंने कहा कि यह मेला विगत 28 वर्षों से समाज के सहयोग से निरंतर चलता आ रहा है। इस बार मेला आठ अप्रेल तक चलेगा। इस मौके पर मेला कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
