11:51 pm Friday , 11 April 2025
BREAKING NEWS

विधायक कुंदरकी ठा. रामवीर सिंह का सम्मान समारोह रविवार दिन में 4 – 30 बजे ऑडिटोरियम (निकट वीरांगना चौक)


**************
क्षत्रिय महासभा बदायूं एवं महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व सहयोगियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक ०६-०४-२०२५ , रविवार को दिन में ०४:३० बजे ऑडिटोरियम बदायूं (निकट वीरांगना चौक) में उप चुनाव में कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने वाले ठाकुर रामवीर सिंह, विधायक के सम्मान में समारोह का आयोजन किया जाएगा।