साप्ताहिकसत्संग
बिल्सी, यज्ञ तीर्थ गुधनी में स्थित प्रज्ञा यज्ञ मंदिर में आर्य समाज का साप्ताहिक सत्संग आयोजित किया गया ! श्री रामनवमी के अवसर पर विशेष मित्रों से यज्ञ किया गया अंतर्राष्ट्रीय वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप ने कहा “श्री राम हमारी संस्कृति के प्राण हैं ! मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इसलिए संसार में पूज्य हुए क्योंकि उन्होंने अपने जीवन को मर्यादित रखा । मनुष्य वही श्रेष्ठ तथा पूज्य होता है जो अनुशासित जीवन जीता है !संविधान का पालन करना तथा सामाजिक व्यवहारों में सावधान रहना, वाणी से सत्य बोलना, मीठा बोलना, आंखों से सबको सम्मान और प्रेम की दृष्टि से देखना, कानों से वेद वचनों को सुनना, मन में कभी बुरे विचारना लाना यही वे मर्यादाएं हैं जो हमें महान बनाती है ! इस अवसर पर कुमारी मोना आर्य, कुमारी इशा आर्य ने वेद पाठ किया ! सुखबीर सिंह,पंजाब सिंह,श्रीमती दया शर्मा,श्रीमती रेखा रानी,श्रीमती गुड्डू देवी,श्रीमती स्वाति रानीआदि मौजूदरहे