म्याऊं आपको बता दे कि आजकल पैसे की दम पर सब कार्य घर बैठे कानूनी और गैर कानूनी काम चंद मिनटों में ही घर बैठे हो जाते है ऐसा ही एक मामला विकास खंड म्याऊं के ग्राम पंचायत सांडी का आया है जिसमें गांव के पूर्व प्रधान श्याम सिंह समेत कई लोगों ने शपथ पत्र दिए है कि गांव निवासी श्याम पाल पुत्र रामस्वरूप जो कि गांव का ही निवासी था वह कई वर्षों पूर्व गांव से जाकर आसाम में परिवार सहित चला गया था उसकी मृत्यु 40 वर्ष पूर्व आसाम में ही हो चुकी थी तो किसी युवक ने ग्राम पंचायत सचिव सुनील सक्सेना से आर्थिक सांठ गांठ कर ग्राम पंचायत सांडी से प्रमाण पत्र दिनांक 27/2/25 को जारी करा लिया जब कि मौजूदा प्रधान पति प्यारे लाल का कहना था कि मैने सचिव को मना भी किया कि उन श्यामलाल मौत आसाम में कई वर्षों पूर्व में हो गई है उनका मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना नहीं उस जमीन में मुकद्दमा चल रहा है उन्होंने मेरी बात को टाल मटोल कर बना दिया जो कि पूरी तरह अवैध है गांव के ही मुन्नालाल पुत्र लाखन श्याम सिंह पुत्र जय सिंह नेक्सू पुत्र जगन्नाथ पुरुषोत्तम पुत्र हिम्मत आदि लोगो ने शपथ पत्र तहसीलदार दातागंज बदायूं को लिखित दिए है कि उक्त लोगो के खिलाफ जांच कराकर कानूनी कार्यवाही की जाए ।
