12:14 pm Saturday , 3 May 2025
BREAKING NEWS

सचिव को किया गया निलंबित

दायित्वों का पालन न करने और ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में रहने वाले सचिव को किया गया निलंबित

कुंवर गांव । सालारपुर ब्लाक में तैनात सचिव धीरेंद्र पाल को निलंबित किया गया है ।उनके द्वारा अपने पदिय दायित्वों का पालन नहीं किया जा रहा था वह शासकीय कार्य अवधि दौरान शराब के नशे में रहते थे। सचिव द्वारा विकास खंड पर समय समय पर आयोजित होने‌ वाली समीक्षा बैठकों में कभी प्रतिभाग नहीं किया गया।बैठक में अनुपस्थित रहने‌ की ब्लाक पर कोई लिखित व मौखिक रूप से कोई सूचना नहीं दी जाती थी ।इस दौरान सचिव धीरेंद्र पाल को खंड विकास अधिकारी द्वारा कई बार लिखित व मौखिक रूप से बैठक में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहने के लिए कहा गया लेकिन उनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ ।जिसकी रिपोर्ट जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपी गई ।जिसके बाद डीपीआरओ यावर अब्बास द्वारा 4 अप्रैल को सचिव धीरेंद्र पाल को निलंबित करते हुए दहगवां ब्लाक से सम्बध् किया गया है ।प्रकरण में सहायक विकास अधिकारी पंचायत मुख्यालय राम औतार को जांच अधिकारी नामित किया गया है ।।