11:17 am Saturday , 3 May 2025
BREAKING NEWS

विधायक महेश चंद्र गुप्ता एवम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा उदघाटन

आज दिनांक 5 अप्रैल 2025 को विकास खंड जगत के ग्राम डुमैरा के प्राथमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का उदघाटन मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता एवम विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। सदर विधायक एवम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा नव निर्मित भवन का निरीक्षण भी किया गया ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक श्री दुष्यंत कुमार रघुवंशी,जिला सह सयोंजक प्रदीप कुमार,जिला सह सायोंजिका श्रीमती सोनी गुप्ता , जिला मीडिया प्रभारी श्री अंकुर कुमार जिला उपाध्यक्ष भाजपा श्री सोवरन सिंह राजपूत की गरिमामई उपस्थिति रही इसके अतिरिक्त मंडल उपाध्यक्ष भाजपा श्री पाल साहब, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा श्री धीरेंद्र सिंह , ग्राम प्रधान, एसएमसी अध्यक्ष एवम बड़ी मात्रा में ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर निर्माण प्रभारी श्री आदेश कुमार जी एवम इंचार्ज प्रधानाध्यापिका महोदया वर्षा कश्यप जी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विकासखंड जगत की राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की समस्त ब्लॉक इकाई उपस्थित रही। कार्यक्रम संचालन श्रीमती नंदिनी वरनवाल एवम शुभम वशिष्ठ ने किया।