6:30 am Saturday , 12 April 2025
BREAKING NEWS

कछला गंगा में दो युवक डूबे, एक लापता

कछला 5 अप्रैल। मथुरा जनपद के गांव छतीसा निवासी इंद्रभान अपने परिवार के आठ सदस्यों संग आज गंगा स्नान को कछला घाट आऐ। बताते हैं कि स्नान करते वक्त इंद्रभान का पुत्र मयंक 15 व गर्व तिवारी 17 पुत्र बीरेंद्र तिवारी गंगा के जल में समाने लगे। परिजनों के शोर मचाने पर मौजूद गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी। बामुश्किल गर्व को खींच लिया मगर मयंक गहरे जल में डुब गया । सूचना पर पहुंची कछला चौकी पुलिस गोताखोरों द्वारा मयंक की तलाश करवा रही है। दो युवकों के गंगा में डुबने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।