6:58 am Saturday , 12 April 2025
BREAKING NEWS

ब्लूमिंग डेल स्कूल दातागंज में श्री राम नवमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया

ब्लूमिंग डेल स्कूल दातागंज में श्री राम नवमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया स्कूली बच्चो ने भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मन जीत लिया |
श्रीराम स्तुति से शुरू हुए कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य ने कहा भगवान राम का जीवन जन्म से लेकर अंत तक मर्यादाओ से परिपूर्ण रहा | उन्होंने कभी किसी मर्यादा का उल्लंघन नही किया | उनके द्वारा जो समाज में आदर्श प्रसुस्त किये गये वे आज भी अनुकरणीय है | बच्चो को चाहिए कि वे श्रीराम के चरित्र का अनुकरण करके संस्कारों की रक्षा करने के लिए आगे बढ़े |
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों ने कविता, गीत, नाटक और मानस की चौपाईया प्रस्तुत कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया जहाँ छात्रा आन्या पाण्डेय ने माता विन्द्यवासिनी स्तोत्र की शानदार प्रस्तुति दी वही राधिका मिश्रा, पूर्वी वर्मा, एंजिल गुप्ता और पावनी वर्मा आदि छात्राओं ने भगवान श्री राम की संस्कृत में आराधना पेश कर के वातावरण को राममय बना दिया प्रार्थना सभा में हुए कार्यक्रम में सबसे पहले भगवान गणेश का पूजन-अर्चन किया गया |
इस मौके पर विद्यालय की अध्यक्षा पम्मी मेहंदीरत्ता, निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता, मुख्य व्यवस्थापक ईशान मेहंदीरत्ता तथा स्वेता मेहंदीरत्ता ने सभी विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर सभी को श्री राम नवमी और दुर्गा पूजा की शुभकामनाये दी |
आयोजन में विभाग प्रमुख कीर्ति शर्मा, मीनाक्षी यादव, सपना रॉय तथा प्रवेश प्रमुख दुर्गेश झा एवं हिंदी प्रवक्ता के० डी० पाठक का विशेष सहयोग रहा इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षिकाएँ मौजूद रहे |