—— उझानी बदांयू 5 अप्रैल।
शनिवार को नगर के विभिन्न माता के मंदिरों में श्रद्धालुओं की खासी भीड रही। चैत्र नवरात्र की अष्टमी का व्रत शनिवार को हुआ। रविवार को राम नवमी धूमधाम से मनाई जाएगी। शनिवार को माता के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चन किया। काली मंदिर में श्रद्धालुओं ने जय माता दी के जयकारों के साथ दर्शन-पूजन कर नारियल चुनरी चढ़ाया। पूरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में लगी रही। वहीं नगर के अन्य दुर्गा मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। श्रद्धालुओं ने माता को हलवा पूरी चढ़ाकर प्रसाद वितरण किया।
चैत्र नवरात्र की अष्टमी का व्रत आज श्रृद्धालुओं ने की महागौरी की पूजा प्रथम व अंतिम दिन व्रत रहने वाले श्रद्धालु शनिवार को ही व्रत रहेंगे। रविवार को चैत्र राम नवमी मनाई जाएगी। माता महागौरी की पूजा-अर्चना कर श्रद्धालु इसी दिन कन्या पूजन भी करेंगे। उनका कहना था कि नवमी पूरे दिन होने से किसी भी समय दिन में हवन किया जा सकता है। साथ ही भगवान राम का जन्मोत्सव भी इसी दिन रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। पंडित दिनेश पाठक ने बताया कि नौ दिन व्रत रहने वाले श्रद्धालु सोमवार को पारण करेंगे। इसी दिन कलश का विसर्जन भी किया जाएगा।
आचार्य प्रवीण शर्मा ने कहा कि महागौरी के स्वरूप की आज पूजा-अर्चना की गई। पूजा में सुबह श्रृद्धालुओं ने मंदिरों में जाकर
माता की मूर्ति का पूजन-अर्चन किया। इस दौरान माता को भोग लगाकर आरती की गई। कल दोपहर को नगर में श्री कामधेनु गौशाला कमेटी की ओर से राम जन्मोत्सव पर रामनवमीं शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी।